कानपुर : एसआईआर की चर्चा से 29 पार्षद गायब, क्षेत्रीय अध्यक्ष ने जताई नाराजगी, जानें क्या कहा...
कानपुर, अमृत विचार। एसआईआर पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक में सोमवार को बुलाए गए दक्षिण जिले के 36 पार्षदों में महज 7 ही शामिल होने पहुंचे। 29 पार्षद बैठक से नदारद रहे। इसपर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी पार्षदों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया, साथ ही सभी को एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
प्रकाश पाल ने कहा कि विधायक, पार्षद बनना है तो एसआईआर में जुटें। निष्क्रिय पार्षदों और विधायकों को टिकट नहीं मिलेगा। दक्षिण जिले में नगर निगम की 46 सीटों में 36 पार्षद भाजपा के है। सोमवार को भाजपा दक्षिण जिले की बैठक में सभी हारे जीते पार्षदों एवं पार्षद प्रत्याशियों को बुलाया गया था।
लेकिन, सूचना के बाद भी केवल 7 पार्षद पहुंचे कुल 36 पार्षदों में 29 पार्षदों के अनुपस्थित रहने पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह को अनुपस्थित सभी पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी एसआईआर में जुट जाएं इस अभियान का असर अगले बीस वर्षों तक रहेगा। उन्होंने कहा कि एसआईआर एक चुनावी प्रक्रिया मात्र नहीं है यह राजनैतिक भविष्य सुरक्षित रखने का हथियार है। पार्टी कार्यकर्ता 26 दिसम्बर तक प्रत्येक बूथ पर मतदाता सहायता कैंप लगाकर लोगों की एसआईआर फार्म भरवाने में मदद करें। उन्होंने वीरबाल दिवस, अटल जन्म शताब्दी समारोह के बारे में चर्चा की।
सांसद रमेश अवस्थी बोले- भविष्य में नहीं मिलेगा लाभ
सांसद रमेश अवस्थी ने भाजपा जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष एवं पार्षदों को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान एसआईआर अभियान में पूरी तरह से जुटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सूचना के बाद भी बैठकों में न आने वाले पार्षद, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को भविष्य में लाभ नहीं दिया जाएगा। संगठनात्मक कार्यों में सक्रियता के आधार पर मेहनती, सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ताओ को ही पार्टी में भविष्य में पद मिलेगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
एसआईआर फार्म भरवा कर 26 दिसम्बर तक जमा करें
शिवराम सिंह ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तीन तीन लोगों की टीम बनाकर बूथ के प्रत्येक घर में जाकर शिफ्टेड और अनट्रेसेबल मतदाताओं को ढूंढें और एसआईआर फार्म भरवा कर 26 दिसम्बर तक बीएलओ के पास जमा कराएं। उन्होंने कहा कि दूसरे जिले आने वाले फर्जी मतदाताओं को चिन्हित कर उनके नाम मतदाता सूची से हटवाएं । बैठक में रघुनंदन भदौरिया, गणेश शुक्ला, राम बहादुर यादव, पंकज द्विवेदी, विनय मिश्रा, अर्जुन बेरिया, मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी, जसविंदर सिंह, विनोद मिश्रा, संजय कटियार, राजन चौहान, वंदना गुप्ता, शिवपूजन, शिवम मिश्रा मौजूद रहे।
