Bareilly : छात्रावास के मेस के भोजन में तार निकलने पर छात्रों का हंगामा
बरेली, अमृत विचार। विश्वविद्यालय परिसर स्थित मानसरोवर छात्रावास की मेस में परोसे गए भोजन में तार निकलने का आरोप लगाकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। वार्डन का घेराव किया। रात में छात्रावास के 70 से अधिक छात्रों ने मेस में खाना नहीं खाया। कार्रवाई न होने तक मेस में खाना न खाने की चेतावनी दी।
दरअसल, मेस में सोमवार दोपहर खाना खाने के दौरान एमसीए प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक कुमार अचानक खांसने लगे। आसपास बैठे छात्रों ने जब कारण पूछा तो पता चला कि भोजन के साथ पतला तार उनके मुंह में चला गया था, जिससे उनकी जीभ जख्मी हो गई। अभिषेक के साथ हुई घटना से नाराज छात्र मेस संचालक से भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल करने लगे। संतोषजनक जवाब न मिलने पर छात्र भड़क गए और छात्रावास के बाहर एकत्रित हो गए। परिसर में छात्रों ने हंगामा किया।
मेस संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया। छात्रावास वार्डन सौरभ मिश्रा मौके पर पहुंचे। जहां छात्रों ने मामले की शिकायत की। भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच कराने की मांग की। छात्रों ने बताया कि वार्डन ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया। छात्रावास में उपस्थित 110 में से 70 छात्रों ने रात का खाना नहीं खाया। छात्रों ने वार्डन का घेराव भी किया। छात्रों का कहना है कि जब तक मेस संचालक को नहीं हटाया जाता है, तब तक वे मेस में भोजन नहीं करेंगे।
