बाराबंकी : वकीलों ने घेरा एसपी कार्यालय, अधिवक्ता से अभद्रता, लॉकअप में बंद करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। सफदरगंज कोतवाली में एक अधिवक्ता के साथ कथित अभद्र व्यवहार और उसे लॉकअप में बंद किए जाने की घटना से नाराज अधिवक्ताओं ने सोमवार को अदालत का कार्य बहिष्कार किया। इसके बाद सैकड़ों अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय का घेराव किया और कोतवाल के निलंबन की मांग की। हालांकि एसपी ने कार्रवाई का दिलासा दिया है। 

जानकारी के अनुसार, रविवार को पारिवारिक विवाद के एक मामले में अधिवक्ता चन्द्रेश कुमार को सफदरगंज थाने बुलाया गया था। आरोप है कि थाने पहुंचने पर कोतवाल अमर चौरसिया ने अधिवक्ता से अभद्र व्यवहार किया और थप्पड़ मारते हुए उसे लॉकअप में बंद कर दिया। मामला जानकारी में आने पर जिला बार अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा और महामंत्री रामराज ने कोतवाल से फोन पर बात की तब जाकर वकील को थाने से छोड़ा गया। 

घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सोमवार को जिला बार अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में न्यायालय का कार्य ठप रखा। इसके बाद अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट परिसर से जुलूस निकाला और कोतवाल को निलंबित करो तथा अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हाईवे होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां से जुलूस एसपी कार्यालय पहुंचा, जहां एसपी कक्ष के सामने जोरदार नारेबाजी की गई। 

6

अधिवक्ताओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया। इस मौके पर जिला बार अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा सहित कौशल किशोर त्रिपाठी, आरपी गौतम, सुनीत अवस्थी, रमेश चंद्र वर्मा, नवीन रस्तोगी, सुमेर सिंह, गुड्डू शुक्ला, रवि वर्मा, अमित गौतम समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

नियमानुसार होगी कार्रवाई

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने वकीलों के समक्ष कहा कि थाना पुलिस की कार्रवाई कहीं न कहीं गलत हुई है। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण उनके संज्ञान में नही लिया था। पूरे मामले जांच सीओ सदर को सौंपी गई है। 

वकील बदोसरांय थाने का गैंगस्टर

सोमवार को जिस अधिवक्ता चंद्रेश वर्मा से अभद्रता आदि का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन हुआ। वह वकील बदोसरांय थाने का घोषित गैंगस्टर है। उस पर वर्ष 2022 में वकील त्रिपुरारी नाथ मिश्रा की हत्या का मुकदमा दर्ज है। एक अन्य आरोपी इसका सगा भाई भी है। वकील चंद्रेश के खिलाफ सफदरगंज थाने में तीन व बदोसरांय थाने में दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं। यही नहीं हाल ही में इसकी पत्नी ने भी चंद्रेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

संबंधित समाचार