CM योगी ने धान क्रय केंद्र की मनमानी पर DM को लगाई फटकार, सभी केंद्रों के औचक निरीक्षण का दिया आदेश
लखनऊ, अमृत विचार: धान क्रय केंद्रों पर लापरवाही की शिकायत लेकर शाहजहांपुर से आए किसान की फरियाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया। सोमवार को ‘जनता दर्शन’ के दौरान शिकायत सुनते ही मुख्यमंत्री ने शाहजहांपुर के जिलाधिकारी को फटकार लगाई और जिले के सभी धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि अन्नदाता किसानों को किसी भी कीमत पर परेशान नहीं किया जाना चाहिए और धान खरीद में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्रय केंद्रों पर तौल, भुगतान और बैठने जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। किसानों को अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें और भुगतान समय से किया जाए। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए फरियादियों से एक-एक कर मुलाकात की। सभी की समस्याएं सुनीं और उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए।
पीएसी सिपाही समेत कईयों के मामलों कार्रवाई के आदेश
जनता दर्शन में पीएसी के एक सिपाही ने भी अपनी समस्या मुख्यमंत्री के सामने रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि मामले का विधिसम्मत और समयबद्ध निस्तारण कराया जाए। प्रयागराज समेत अन्य जिलों से आए फरियादियों की शिकायतों पर भी जिला और पुलिस प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
