Barabanki News: सतरिख स्कूल को मिले 12 लैपटॉप व 3 स्मार्ट टीवी, डिजिटल शाला से परिषदीय विद्यालयों को नई उड़ान
बाराबंकी, अमृत विचार। डिजिटल शिक्षा की पहल वर्तमान समय की आवश्यकता है। यह बात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक ने सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सतरिख में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए कार्य कर रही संस्थाओं की सराहना की।
कार्यक्रम के तहत केप्री ग्लोबल एवं मुस्कान ड्रीम्स द्वारा चयनित विद्यालयों में स्मार्ट टीवी व लैपटॉप वितरित किए गए। हरख विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय सतरिख को संस्था की ओर से 12 लैपटॉप एवं 3 स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही जनपद के अन्य आठ विद्यालयों में ‘डिजिटल शाला’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्मार्ट टीवी, पेनड्राइव सहित अन्य डिजिटल संसाधन प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुस्कान ड्रीम्स की नोएडा टीम से सीनियर प्रोग्राम मैनेजर अभिजीत सिंह बिष्ट ने बताया कि संस्था बीते कई वर्षों से सरकारी विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। वर्ष 2022 से संचालित ‘डिजिटल शाला’ कार्यक्रम के अंतर्गत देवा, बंकी सहित अन्य ब्लॉकों के लगभग 60 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से विज्ञान, गणित एवं अन्य विषयों का डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि मुस्कान ड्रीम्स द्वारा संचालित ‘इनोवेटर्स ऑफ टुमारो’ कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में आधुनिक आईसीटी लैब स्थापित की जा रही हैं, जहां लैपटॉप, स्मार्ट टीवी एवं प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर की मदद से बच्चों को कंप्यूटर, कोडिंग और तकनीकी कौशल से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम में जिला समन्वयक विनीता मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी हरख अश्वनी प्रताप सिंह, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट अनुपम सिंह, प्रोग्राम एसोसिएट मोहित कुमार सिंह, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आलोक सिंह, ऋषि टंडन सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
