सरदार पटेल ने देश की अखंडता को स्थाई आधार दिया : अनिल दुबे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पुण्यतिथि पर रालोद ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ, अमृत विचार : रालोद के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की आजादी के बाद बिखरे हुए भारत को एक मजबूत और अखंड राष्ट्र के रूप में संगठित करने का ऐतिहासिक कार्य किया। रियासतों का एकीकरण कर उन्होंने भारत की एकता और अखंडता को स्थाई आधार प्रदान किया।

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर अनिल दुबे सोमवार को जीपीओ के निकट स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पार्टी कार्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जब देश सामाजिक और राजनीतिक चुनौतियों से गुजर रहा है, तब सरदार पटेल के विचार राष्ट्रीय एकता, प्रशासनिक दृढ़ता, अनुशासन और राष्ट्र सर्वोपरि की भावना पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गए हैं।

ने कहा कि आज के युवाओं को सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व से सीख लेकर देश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। प्रोफेशनल मंच उप्र. के अध्यक्ष अंबुज पटेल ने कहा कि प्रोफेशनल वर्ग को सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए राष्ट्रहित में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव, प्रोफेशनल मंच उप्र. के अध्यक्ष अंबुज पटेल, प्रदेश सचिव अफसर अली, मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी, महेश पाल धनगर, प्रमोद शुक्ला, सरताज मालिक, सत्यप्रकाश तिवारी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार