विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में बड़ा खुलासा : 26.09% अपात्र मतदाता चिह्नित, मतदाता सूची से हटाए जाएंगे नाम
98.66% कार्य पूरा, रोल बैक सुविधा उपलब्ध; गणना पत्र भरने के लिए 11 दिसंबर तक का समय
बलरामपुर, अमृत विचार। जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक 98.66 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। जिले की चारों विधानसभाओं तुलसीपुर, गैसड़ी, उतरौला और बलरामपुर में कुल 15,83,027 पंजीकृत मतदाताओं में से 99.99% को गणना पत्र (EF) वितरित किए जा चुके हैं। 1724 बीएलओ द्वारा माय बीएलओ ऐप पर 72.57% गणना पत्रों का डिजिटाइजेशन भी सम्पन्न कर लिया गया है।
डोर-टू-डोर सत्यापन में 4,12,973 अपात्र मतदाता चिह्नित
सत्यापन के दौरान बड़ी संख्या में अपात्र मतदाता पाए गए हैं। इनमें—
- 63,342 मृत मतदाता
- 1,78,589 अनट्रेसेबल
- 1,13,549 स्थायी रूप से स्थानांतरित
- 34,620 दोहरी प्रविष्टि वाले
22,873 अन्य कारणों से अप्राप्य
कुल 4,12,973 मतदाता अपात्र श्रेणी में पाए गए, जो कुल मतदाताओं का 26.09% हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन सभी के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। रोल बैक सुविधा चालू, अनमैप्ड मतदाताओं को 3 दिन का मौका अभियान के दौरान पात्र मतदाताओं के लिए रोल बैक सुविधा लागू है। जिनके नाम अनमैप्ड श्रेणी में हैं, वे अगले तीन दिनों में अपने बीएलओ से संपर्क कर मैपिंग करा सकते हैं।
प्रत्येक ग्रामसभा में बीएलओ और राजनीतिक दलों के बीएलए के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और सटीक रहे। जिन मतदाताओं ने अभी तक गणना पत्र नहीं भरा है, वे तत्काल अपने बीएलओ या एसडीएम/ईआरओ कार्यालय से संपर्क कर इसे पूरा करें।
गणना पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है। मतदाता सूची का ड्राफ्ट 16 दिसंबर को प्रकाशित होगा, और जिनका नाम सूची में न पाए जाए, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। दावे और आपत्तियां 16 दिसंबर से 7 फरवरी 2026 तक स्वीकार की जाएंगी।
