Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में अयोध्या में देवगांव स्थित 50 बेडेड संयुक्त चिकित्सालय एवं कुमारगंज स्थित 100 बेडेड अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए राज्य सरकार ने 2.5 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। इस बजट से अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता से गुणवत्ता युक्त चिकित्सकीय सेवाएं जन सामान्य को सुलभ होंगी। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव आनन्द कुमार राय द्वारा सोमवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.रतन पाल सिंह सुमन को आदेश जारी कर दिया गया है।

आदेश में देवगांव स्थित अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम, सेंट्रल सेक्शन सिस्टम, दो ईसीजी मशीन, और माइक्रोस्कोप बेनाकुलर आदि कुल एक करोड़ 34 लाख 98 हजार रूपए में कुल 58 तरह के संसाधन जुटाए जाएंगे। इसी प्रकार कुमारगंज स्थित 100 बेडेड संयुक्त चिकित्सालय में आईसीयू के छह बेड, इलेक्ट्रानिक सात सक्शन मशीन, आक्सीजन कंसेट्रेटर समेत कुल एक करोड़ 16 लाख चार हजार 308 रूपए के कुल 63 प्रकार के संसाधन जुटाए जाएंगे।

 

संबंधित समाचार