Kashi Tamil Sangamam 4.0 : लेखकों ने जाना राम मंदिर निर्माण-संघर्ष का इतिहास, हनुमान गढ़ी में टेका माथा,  देखी राम के पैड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। काशी तमिल संगमम 4.0 के तीसरा डेलिगेशन में शामिल लेखकों के दल को राम मंदिर रामलला और राम दरबार के दर्शन कराए गए। मंदिर की भव्यता व दिव्यता से रू-ब-रू हुए, जहां भव्य मंदिर निर्माण से पूर्व हुए संघर्षों की भी जानकारी साझा किया गया। ट्रस्ट के द्वारा वितरित हुए प्रसाद को पाकर सभी अभिभूत हुए। जिसके बाद सभी सदस्यों ने सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी मंदिर में माथा टेका। दीपोत्सव स्थल राम के पैड़ी को भी देखा।

काशी तमिल संगमम 4.0 के तीसरा दल सोमवार रात्रि अयोध्या पहुंचा। श्रीराम ऑडिटोरियम में तमिलनाडु के लेखकों का ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा के बीच तिलक लगाकर और रामनामी ओढ़ाकर स्वागत किया गया। जहां ढोल नगाड़े की धुन पर जय श्री राम के उद्घोष के साथ नृत्य करने लगे। अतिथियों की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी अपनी परंपरा और सभ्यता का प्रदर्शन किया गया। 

जिसमे उत्तर भारत और दक्षिण भारत के कलाकारों ने मिलकर अपनी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर आईआरसीटीसी के नवनीत गोयल,अभय पांडे और एनसीजैसीसी की तरफ से प्रांजल, शुभम, राज और उनकी टीम उपस्थित रही। एसडीएम अशोक कुमार सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना काशी तमिल संगमम का यह चौथा संस्करण है। इस संस्करण के अंतर्गत अब तक छात्रों और शिक्षकों का दल आ चुका है । 02 दिसंबर से आरम्भ हुआ ये कार्यक्रम 16 दिसंबर तक चलेगा।

ये भी पढ़े : 
प्रदेश में लागू होगा गोशालाओं की निगरानी का अयोध्या मॉडल: मुख्यालय से की जा रही निगरानी, अव्यवस्था व असुरक्षा का भय नहीं

सोर्स : अयोध्या कार्यालय

संबंधित समाचार