कोडीन कफ सिरप केस : भोला प्रसाद जायसवाल की जौनपुर कोर्ट में हुई पेशी, न्यायिक अभिरक्षा में भेज गया जेल
जौनपुर। बहुचर्चित कोडिनयुक्त कफ सिरप मामले में आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जौनपुर में अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यू कोर्ट दशम संगीता गौतम की अदालत में पेश किया गया, जहां पर उसे पांच जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोडीन युक्त कफ सिरप प्रकरण में फरार शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को फर्म शैली ट्रेडर्स के जरिए जौनपुर जिले की कुल 12 फर्मों के जरिए करीब साढ़े 42 करोड रुपए का कारोबार किया गया है। औषधि विभाग की जांच में पता चल रहा है कि इन फर्मों के नाम पर बिलिंग की गई है, जबकि सिरप जिले में नहीं आया बल्कि बाहर से ही दूसरे देशों को सप्लाई कर दिया गया।
भोला प्रसाद जायसवाल को अदालत के आदेश पर पांच जनवरी तक न्यायिक अभिक्षा में जेल भेज दिया गया। शैली ट्रेडर्स सहित 12 फार्मो के मालिक उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दाखिल किए थे कि इस प्रकरण में कार्रवाई रोक दी जाए, मगर उच्च न्यायालय ने गत शुक्रवार को शैली ट्रेडर्स सहित 12 फार्मो के मालिकों की याचिका को खारिज कर दिया था।
