Rampur : विवाहिता की हत्या के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार...भेजा गया जेल
रामपुर, अमृत विचार। विवाहिता की हत्या के मामले में पटवाई पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। वहां से दोनों जेल चले गए। पटवाई के गांव हरियाल में 21 वर्षीय संगीता ने शनिवार सुबह विवाहिता की हो गई थी।
मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज उत्पीड़न के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मोर्चरी भेज दिया था।उसके बाद शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया था।
पुलिस ने सोमवार को महिला के पति प्रकाशचन्द्र और ससुर कैलाश बाबू ग्राम हरियाल के बाहर से गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों जेल चले गए।
