Moradabad: एटीएम लूट में शामिल पांच बदमाश गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में लोकोशेड पुल के पास पीएनबी बैंक की शाखा से एटीएम मशीन उखाड़ कर चोरी करने की सनसनीखेज वारदात का एसपी सिटी ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली घायल हो गए। गैंग का मास्टरमाइंड नियामत उर्फ घोड़ा फरार बताया जा रहा है।

मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि 24 नवंबर की रात चोरों ने एटीएम उखाड़ कर उसमें रखे 6,92,600 रुपये निकाल लिए थे और टूटी मशीन को अमरोहा के जंगल में फेंक गए थे। बदमाशों की तलाश में पुलिस की विशेष टीमें जगह-जगह दबिश दे रही थी। 8 दिसंबर की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गैंग फर्जी नंबर प्लेट लगी कार से कांठ रोड क्षेत्र में दोबारा वारदात की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की ओर से चली गोली से दो बदमाश अब्दुल मतीन व तंजीम पैर में गोली लगी लगने से घायल हो गए।

अन्य तीन आरोपी हिफजुर रहमान उर्फ हसनैन, जुबैर खान व नरेश उर्फ फौजी को पुलिस घेराबंदी कर मौके पर दबोच लिया। पुलिस घायल हुए दो बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाशों से भारी मात्रा में हथियार व सामान बरामद हुआ है। जिसमें फर्जी नंबर प्लेट लगी कार ब्रेजा, एटीएम से निकाले गए 6,92,600 में 3,08,300 रुपये नकद मिले और एटीएम काटने के उपकरण के अलावा 5 मोबाइल,3 सिम कार्ड,1नेट डिवाइस, 4 एटीएम कार्ड, 4 फर्जी आधार कार्ड 5 तमंचे 315 बोर,6 खोखा व 14 जिंदा कारतूस व सीसीटीवी को निष्क्रिय करने वाला काला स्प्रे पेंट,2 बुर्के,दस्ताने, वूलन कैप बरामद की है।

गैंग लीडर ही रेकी से लेकर वारदात की पूरी योजना तैयार करता है
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह मेवात के रहने वाले गैंग लीडर मास्टरमाइंड नियामत उर्फ घोड़ा के लिए काम करते हैं। नियामत ही रेकी से लेकर वारदात की पूरी योजना तैयार करता है। गैंग पहले बुर्का पहनकर सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे पेंट कर उन्हें निष्क्रिय करता था, फिर गैस कटर की मदद से एटीएम काटकर रुपए निकालता था। वारदात के बाद रकम गैंग के बीच बंट जाती थी।उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड नियामत उर्फ घोड़ा (मेवात, हरियाणा) व रणवीर उर्फ राणा तौफीक( नेपाल) की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
आरोपियों पर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली ओर गौतमबुद्ध नगर जिलों के कई थानों में लूट व चोरी समेत अन्य धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। सबसे ज्यादा मामले हिफजुर रहमान उर्फ हसनैन पर दर्ज है। अभियुक्त नरेश उर्फ फौजी पर दो मामले, अब्दुल मतीन खान पर छह मामले, तंजीम पुत्र मो. हुसैन पर दो मामले और जुबैर खान पर तीन मामले दर्ज है

 

संबंधित समाचार