'शर्मसार : आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म कर कराया गर्भपात

गाजीपुर पुलिस ने पाक्सो एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल

'शर्मसार :  आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म कर कराया गर्भपात

अमृत विचार, लखनऊ। गाजीपुर थाना अंतर्गत एक युवक ने किशोरी से दोस्ती की। फिर बहला-फुसलाकर उससे दुष्कर्म किया। जब किशोरी गर्भवती हो गई, तो उसका गर्भपात करा दिया। हालत बिगड़ने पर किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित थाने में लिखित शिकायत देते हुए पॉक्सो एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक विकास राय के मुताबिक, क्षेत्र की रहने वाली किशोरी ने इंदिरानगर सेक्टर-21 निवासी सचिन कुमार सिंह के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी आठवीं कक्षा की छात्रा है। आरोप है कि करीब तीन वर्ष पूर्व सचिन ने उनकी बेटी से दोस्ती कर उसे झूठे-प्रेम जाल में फंसा लिया था। इसके बाद आरोपी अक्सर बेटी का शारीरिक शोषण करने लगा।

जिसके चलते उनकी बेटी गर्भवती हो गई। उनका आरोप है कि इस बात की भनक लगते ही आरोपी ने एक नर्सिंग होम में बेटी का गर्भपात करा दिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई। आरोपी की करतूत सुनकर परिजनों के पैरों से जमीं खिसक गई। शनिवार को आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रविवार रात सर्विलांस की मदद से पुलिस ने सचिन को इंदिरानगर के सेक्टर-19 चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया है। 

 

यह भी पढ़ें:- Bada Mangal: ज्येष्ठ माह के आखरी बड़े मंगल पर अलीगंज के हनुमान मंदिर में चढ़ाया गया सोने का मुकुट, जगह-जगह भंडारे का आयोजन