Lucknow Jurassic Park में सस्ता होगा बच्चों का टिकट, अब नहीं देने होंगे120 रुपए 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: जनेश्वर मिश्र पार्क में बने जुरासिक पार्क का टिकट सस्ता होगा। 4 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए 90 रुपये का टिकट ही लगेगा। इससे ऊपर के लोगों को 120 रुपये देना होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सम्बंधित अधिकारियों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द ही टिकट की नई दरें लागू कर दी जाएंगी।

जुरासिक पार्क में 3 साल तक के बच्चों का टिकट नहीं लगता है। इससे अधिक आयु के लोगों को 120 रुपये का टिकट लगता है। दोपहर 2 से रात 9 बजे तक पार्क दर्शकों के लिए खुला रहता है। 5 एकड़ में बने जुरासिक पार्क में डायनासोर देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। बच्चों में ज्यादा उत्साह है। इसे देखते हुए प्राधिकरण प्रशासन ने बच्चों की टिकट दर कम करने का निर्णय लिया है।

जापान और ताइवान से आए हैं रोबोटिक डायनासोर
जुरासिक पार्क में डायनासोर के विशालकाय मॉडल बनाए गए हैं। इन्हें जापान और ताइवान से मंगाया गया है। ये डायनासोर इधर-उधर सिर घुमाते हैं, आंखें चमकाने के साथ आवाज भी निकालते हैं। इसके अलावा पार्क में आधुनिक सेंसर से लैस गॉडजिला, किंग कॉंग व मैमथ के रियल साइज मॉडल भी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ेः लाइफ में हैप्पीनेस है जरूरी, लविवि मनोविज्ञान विभाग में खुशी के महत्व पर हुई चर्चा

संबंधित समाचार