Auraiya: आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग छात्र की मौत; परिजनों में मची चीख पुकार, बकरी चराने के दौरान हुआ हादसा

Auraiya: आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग छात्र की मौत; परिजनों में मची चीख पुकार, बकरी चराने के दौरान हुआ हादसा

औरैया, अमृत विचार। अछल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वा छतना गांव से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित बम्बा के पास एक नाबालिग बकरी चराने के लिए गया था। तभी बारिश शुरू होते ही आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर उसकी मृत्यु हो गई।

बुधवार की दोपहर छात्र अंकित (14) पुत्र सुरेश यादव गांव के नजदीक बम्बा के पास बकरी चराने के लिए गया हुआ था। तभी तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वही नजदीक पर स्थित आम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। उसी वक्त आकाशीय बिजली नाबालिग पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।  

वहीं खेत पर आस-पास काम कर रहे ग्रामीणों ने यह देखा तो परिजनों को घटना की सूचना दी। आनन-फानन में पहुंचे परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार व उपनिरीक्षक सुरेंद्र ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक कक्षा 6 का छात्र व चार बहनों के बीच इकलौता भाई था। घटना के बाद मृतक की मां निर्मला देवी व सभी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur News: यमुना नदी का बढ़ा जलस्तर; तटवर्ती गांवों में बढ़ रहा खतरा, प्रशासन सतर्क, शुरू हुई निगरानी