Fatehpur: तीन नौनिहाल छात्रों की तालाब में डूबने से मौत, कक्षा दो में पढ़ते थे सभी, परिजनों में मचा कोहराम, गमगीन हुआ गांव का माहौल

Fatehpur: तीन नौनिहाल छात्रों की तालाब में डूबने से मौत, कक्षा दो में पढ़ते थे सभी, परिजनों में मचा कोहराम, गमगीन हुआ गांव का माहौल

फतेहपुर (बिंदकी), अमृत विचार। उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब नहाने गए तीन नौनिहाल छात्रों की डूबकर मौत हो गई, जिससे उनके परिजनों समेत पूरे गांव में हड़कंप मच गया। तीनों छात्र कक्षा दो के छात्र थे। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जनता गांव में बुधवार को अपरान्ह करीब तीन बजे कक्षा दो के पढ़ने वाले अंश रैदास (9) पुत्र अर्जुन रैदास, विष्णु रैदास (8) पुत्र गौरेलाल रैदास एवं आयुष प्रजापति (8) पुत्र सुनील प्रजापति स्कूल से पढ़ कर घर वापस आए। 

आसपास रहने वाले तीनों विद्यार्थियों ने अपने-अपने घर जा कर स्कूल बैग रखा और खाना खाया। इसके बाद तीनों घर से खेलने के निकल गये। खेलते-खेलते उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिये घर से करीब ढाई सौ मीटर दूर तालाब में जाकर नहाने लगे। नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। यह मंजर देख कर तालाब के समीप ही बकरियां चरा रहीं बच्चियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और गांव जाकर बताया। 

घटना की जानकारी होते ही रोते-बिलखते परिजन एवं ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे। ग्रामीणों ने तालाब में घुस कर तीनों बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और तीनों दोस्तों के प्राण पखेरू हो गये थे। चीत्कार के बीच तीनों के आनन-फानन में बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। 

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिंदकी संजय पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तीनों को मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन के लिये भेज दिया है। घटना के बाद से तीनों बच्चों के परिजनों में चीख पुकार उठती रही। हादसे से पूरा गांव गमगीन रहा।

यह भी पढ़ें- Auraiya: आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग छात्र की मौत; परिजनों में मची चीख पुकार, बकरी चराने के दौरान हुआ हादसा