प्रयागराज: बलवीर गिरि बने बाघंबरी मठ के नए महंत, चादर विधि की रस्म संपन्न

प्रयागराज। महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितयों में हुई मौत के अनसुलझे रहस्यों के बीच मंगलवार को बलवीर गिरि को बाघंबरी मठ के उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया गया। युवा संन्यासी बलवीर निरंजनी अखाड़े के उप महंत के रूप में अब तक हरिद्वार स्थित विल्केश्वर महादेव मंदिर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मंगलवार को षोडशी पूजा …

प्रयागराज। महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितयों में हुई मौत के अनसुलझे रहस्यों के बीच मंगलवार को बलवीर गिरि को बाघंबरी मठ के उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया गया। युवा संन्यासी बलवीर निरंजनी अखाड़े के उप महंत के रूप में अब तक हरिद्वार स्थित विल्केश्वर महादेव मंदिर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

मंगलवार को षोडशी पूजा के बाद दिन के 12 बजे से बाघंबरी गद्दी मठ में नए महंत के रूप में बलवीर गिरि की महंतई चादर विधि की रस्म अदा की जा रही है। चादर विधि में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रहमचारी के अलावा पंच परमेश्वर समेत कई महामंडलेश्वर और महंत मौजूद है। तिलक लगाकर चादर ओढ़ाकर रस्म अदा की जा रही है। इस समारोह के साक्षी देश भर से आए संत-महंत बने।

निरंजनी अखाड़े में चार सचिव होते हैं। नरेंद्र गिरि की मौत के बाद एक पद रिक्त हो गया है। मौजूदा समय निरंजनी अखाड़े के तीन सचिवों में महंत रवींद्र पुरी, महंत राम रतन गिरि और महंत ओंकार गिरि के नाम शामिल हैं। षोडशी के बाद इस पद पर नई नियुक्ति के बारे में अखाड़े की ओर से विचार किया जाएगा।

ताजा समाचार

Kanpur Lok Sabha Seat: कल शहर आएंगे राहुल और अखिलेश; चुनावी जनसभा से भरेंगे जीत की हुंकार, तैयारियां हुई पूरी
केजरीवाल की अंतरिम जमानत के मुद्दे पर ईडी ने हलफनामे के जरिये SC के समक्ष विरोध दर्ज कराया 
बहराइच: स्वच्छता जागरुकता की ब्रांड एंबेसडर बनीं तरन्नुम, स्वच्छता के प्रति लोगों को करेंगी जागरूक
टनकपुर: मुंडन संस्कार के अब 251 रुपए देने होंगे, मुख्यमंत्री के निर्देश पर मां पूर्णागिरि धाम में कम हुई दर
सुलतानपुर: शौचालय निर्माण को लेकर मारपीट, तीन महिलाएं घायल, पुलिस ने सात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
पीलीभीत: बेहतर शिक्षा दिलाने की चाहत में हो गई ठगी, USA भेजने का झांसा देकर ठगे 91.25 लाख, FIR दर्ज