Kannauj: बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं- कांग्रेस ने देश को सबसे ज्यादा बर्बाद किया, सपा व BJP हवा-हवाई वादों से कर रहे गुमराह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज (गुरसहायगंज), अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यहां गुरुवार को चुनावी जनसभा पांच साल बाद संबोधित की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। कहा कि कांग्रेस ने देश को सबसे ज्यादा बर्बाद करने का काम किया। इसके साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी भी हवा हवाई वादे कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। बसपा केंद्र की सत्ता में आई तो कागजों और वादों में नहीं बल्कि जमीन पर काम दिखेगा। 

गुरुवार को मायावती ग्राम तेराजाकेट के तालग्राम रोड स्थित पायका मैदान में फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा के लोकसभा प्रत्याशियों के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि बसपा अपना घोषणा पत्र जारी नहीं करती है बल्कि जनता से किए गए वादों को पूरा करती है। यही कारण है कि बसपा के चारों शासनकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ। 

पार्टी ने बेहतर कानून व्यवस्था के साथ सभी को भयमुक्त वातावरण दिया था लेकिन विरोधी दल धर्म, जाति और संप्रदाय के नाम पर जनता को बांट कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। कहा कि भाजपा, सपा और कांग्रेस पूंजीपतियों से बांड के नाम पर भारी रकम एकत्र करते हैं जिसका मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। वहीं, बसपा अपने कार्यकर्ताओं और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से धन एकत्र करती है। केंद्र में सरकार बनने पर बसपा अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराएगी। 

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाया। भाजपा के निशुल्क राशन वितरण पर कहा कि भाजपा के लोग नमक का हक अदा करने का जनता को हवाला देकर वोट देने की अपील कर रहे हैं जबकि भाजपा ने अपने धन से नहीं बल्कि जनता के टैक्स से ही जनता को मुफ्त राशन का वितरण किया है। उन्होंने लोगों से देश व संविधान विरोधी ताकतों को सत्ता में आने से रोकने की अपील की। उन्होंने सरकारी एजेंसियों के राजनीतिकरण किए जाने का भी आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: जेपी नड्डा ने गठबंधन को बताया भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा, बोले- कांग्रेस जाति व धर्म के बाद चमड़ी के नाम पर करना चाह रही विभाजन

 

संबंधित समाचार