बरेली: कूड़े के ढेर में लगी आग, राहगीरों की बढ़ी परेशानी...उठा धुएं का गुब्बार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत बाईपास रोड पर सड़क के किनारे पड़ा कूड़े के ढेर में आग लग गई। जिसके कारण आस पास के पेड़ पौधे भी जल गए और धुएं का गुब्बार उठने लगे। सड़क किनारे डाले जा रहे कूड़े के ढेर से निकलने वाली गंध के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

कूड़े में आग लगने के कारण उसका धुंआ सड़क पर चलने वाले राहगीरों का दम घोंट रहा है। वहीं दूसरी तरफ इससे वातावरण भी दूषित हो रहा है। आपको बता दें कि कूड़े में आग के लगने से आस- पास से गुजर रहे राहगीरों को घुटन होने का अहसास हुआ मगर अच्छी बात है कि किसी को इस आग से कोई नुकसान नहीं हुआ। कूड़े के आस-पास ही छूट्टा गाय भी छाय और खाने की तलाश में थी, जिसके बाद आग लगते ही वह वहां से हट गई। फिलहाल, आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बीजेपी को वोट देना पड़ा भारी, अपने ही बने जान के दुश्मन...आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार