लापरवाही बर्दाश्त नहीं: SNCU-NBSU के जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत हटाने के सख्त निर्देश, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अपर मुख्य सचिव ने अयोध्या, देवीपाटन व प्रयागराज मंडल की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की

लखनऊ, अमृत विचार : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित घोष ने कहा कि नवजात शिशु के जीवन से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में अक्षम्य है और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ऐसे एसएनसीयू और एनबीएसयू के प्रभारी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। जिनके केंद्रों पर आवश्यक उपकरण उपलब्ध नहीं हैं, जबकि इसके लिए शासन द्वारा धनराशि जारी की जा चुकी है।

अपर मुख्य सचिव बुधवार को अयोध्या, देवीपाटन एवं प्रयागराज मंडल की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाइयों (एसएनसीयू) और नवजात स्थिरीकरण इकाइयों (एनबीएसयू) को पूर्ण रूप से सक्रिय एवं कार्यशील रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में महिला व पुरुष के लिए पृथक शौचालय, स्वच्छ पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सिटीजन चार्टर, शिकायत पेटिका एवं मिनी स्किल लैब की उपलब्धता अनिवार्य की जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक एसएनसीयू एवं एनबीएसयू का संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी और एक चिकित्सक द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जाए। साथ ही सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए यूनिफार्म पहनना अनिवार्य करने को कहा। समीक्षा में पाया गया कि बहराइच जिले में सरकारी अस्पतालों के प्रति मरीजों का संतुष्टि स्तर अपेक्षाकृत कम है, जिसे गंभीरता से लेते हुए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवेल ने जिलास्तर पर लैब टेक्नीशियन के प्रदर्शन की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए, ताकि जांच की संख्या और गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

आरोग्य मेले की सफलता की पूरी जिम्मेदारी सीएमओ की

आरोग्य मेले को लेकर लापरवाही के मामले सामने आने पर अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि यह मुख्यमंत्री की प्राथमिकता का कार्यक्रम है और इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोग्य मेले की सफलता की पूरी जिम्मेदारी सीएमओ की है। आरोग्य मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्रावस्ती को प्रशस्ति पत्र दिए जाने की भी घोषणा की गई।

संबंधित समाचार