बागपत में अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र की सौगात, योगी कैबिनेट की मंजूरी के बाद निविदाएं आमंत्रित
लखनऊ, अमृत विचार : यूपी कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद बागपत में अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र एवं वेलनेस सेंटर की स्थापना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने इच्छुक निवेशकों से निविदाएं आमंत्रित की हैं। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
पर्यटन मंत्री ने बुधवार को बताया कि बागपत में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र भारतीय योग, साधना और वेलनेस परंपरा को वैश्विक मंच प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यह परियोजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर विकसित की जाएगी। यह परियोजना बागपत के हरिया खुर्द (पुरा महादेव) क्षेत्र में 70.885 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जाएगी।
प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने बताया कि वेलनेस सेंटर के लिए निविदा 15 दिसंबर 2025 को जारी की गई है, जबकि प्री-बिड बैठक 24 दिसंबर को वर्चुअल माध्यम से होगी। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
