सर्दियों में टायर प्रेशर का रखें ध्यान
यदि आप दोपहिया या कार के मालिक हैं और आपको महसूस हो रहा है कि कड़ाके की इस सर्दी में आपकी गाड़ी के टायरों की हवा कुछ कम हो गई है, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा होना तापमान में गिरावट के कारण बिल्कुल सामान्य प्रक्रिया है। ठंड के मौसम में टायर सिकुड़ने लगते हैं, जिसके कारण उनके भीतर का एयर प्रेशर घट सकता है, लेकिन टायर प्रेशर को नजरअंदाज करना सही नहीं है, क्योंकि इसका सीधा प्रभाव कार या दोपहिया वाहन के संतुलन, सुरक्षा और माइलेज पर पड़ता है। सर्दियों में गाड़ी के टायर का प्रेशर कम न हो, इसके पीछे के सामान्य कारणों और उनसे बचने के आसान उपायों की जानकारी होना बेहद जरूरी है।
टायर प्रेशर घटने का वैज्ञानिक कारण
सर्दी बढ़ने पर टायर अचानक लीक नहीं होने लगते, बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक कारण होता है। कम तापमान में हवा के कणों की गति धीमी हो जाती है और वे कम स्थान घेरते हैं। इसी वजह से जैसे-जैसे तापमान घटता है, टायर के अंदर का प्रेशर भी कम होने लगता है। माना जाता है कि हर 10 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने पर टायर का एयर प्रेशर लगभग 1 PSI तक घट सकता है।
टायर की रबर का सख्त होना
सर्दियों में टायर का रबर सामान्य से थोड़ा सख्त हो जाता है। इससे टायर की हवा कम नहीं होती, जिससे रबर की लचक घटने से सील वाले हिस्से उतने प्रभावी नहीं रह जाते। यदि टायर में पहले से कहीं मामूली सी लीकेज मौजूद है, तो सर्दियों में हवा का प्रेशर गिरना ज्यादा स्पष्ट रूप से महसूस होने लगता है।
सुरक्षा के लिए उपाय-
नियमित जांच रखें, सुरक्षा बढ़ाएं- टायर प्रेशर की नियमित जांच करना बेहद जरूरी है। महीने में कम से कम एक बार और लंबी यात्रा पर निकलने से पहले टायर का प्रेशर अवश्य जांच लें। इसके लिए वाहन में एक पोर्टेबल टायर प्रेशर गेज रखना उपयोगी होता है, जिससे आप स्वयं आसानी से टायर की हवा चेक कर सकते हैं।
सही टायर प्रेशर रखें –टायर में हमेशा वही हवा भरवानी चाहिए, जो वाहन निर्माता कंपनी के मानक हैं। इसकी जानकारी आमतौर पर गाड़ी के ओनर मैनुअल में या ड्राइवर साइड के दरवाजे के अंदर लगे स्टिकर पर आसानी से मिल जाती है।
टेम्परेचर में बदलाव पर नजर रखें : मौसम में होने वाले तापमान के उतार-चढ़ाव का टायर प्रेशर पर सीधा प्रभाव पड़ता है। इसलिए मौसम के बदलाव और आवश्यकता के अनुसार टायर की हवा को समय-समय पर जांचकर उसे एडजस्ट करते रहना चाहिए।
विंटर-ग्रेड टायर करें प्रयोग : यदि आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां सर्दियों में कड़ाके की ठंड पड़ती है, तो विंटर-ग्रेड टायर का उपयोग करना अधिक उपयुक्त होता है। ये टायर ठंडे मौसम में बेहतर पकड़ बनाए रखते हैं और वाहन की परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाते हैं।
