Employment Fair: 15 कंपनियां देंगी 1000 से अधिक नौकरियां, आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेला 19 को

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश सरकार की युवोन्मुखी नीतियों और जीरो पावर्टी अभियान को धरातल पर उतारते हुए 19 दिसंबर 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 15 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी, जिनके यहां 1000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह जानकारी व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि नौकरियों के लिए आईटीआई, डिप्लोमा, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार से 25 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ ईएसआई, पीएफ, कैंटीन और परिवहन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

आईटीआई अलीगंज के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि कंपनियों से संबंधित सभी विवरण पहले ही जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जीरो पावर्टी अभियान के अंतर्गत आने वाले युवाओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

संबंधित समाचार