लखनऊ में लोको पायलेट की मौत: रेलवे रेस्ट हाउस में रुके थे, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव   

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, आलमबाग: थाना क्षेत्र स्थित स्थित रेलवे कर्मचारियों के रेस्ट हाउस में अपने साथी के साथ रुके लोको पायलट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। साथी उसे आलमबाग रेलवे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि मूलरूप से आजमगढ़ दोहरीघाट के रहने वाले दिनेश कुमार (38) गोंडा में लोको पायलट पद पर कार्यरत थे।

 वे गोंडा से ड्यूटी कर मंगलवार रात आलमबाग स्थित रेलवे कर्मचारियों के रेस्ट हाउस में अपने साथी के साथ रुके थे। सुबह जब साथी उठा और दिनेश को जगाया तो वह नहीं उठे। शरीर में हलचल न देख सहकर्मियों की मदद से दिनेश को रेलवे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़े : 
PM Surya Ghar: सर्वाधिक सोलर इंस्टालेशन करने वाले जिले होंगे पुरस्कृत, डीएम ने समीक्षा कर जारी किये दिशा-निर्देश 

संबंधित समाचार