वक्फ प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की मोहलत पर वसीम राईन ने जताया आभार, बोले- सरकार ने मुस्लिम समाज को बड़ा अवसर दिया
बाराबंकी: अमृत विचार। उत्तर प्रदेश वक्फ ट्रिब्यूनल ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के तहत उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण की समय-सीमा बढ़ाकर अब 5 जून 2026 कर दी है। इससे पहले अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 निर्धारित थी, लेकिन बड़ी संख्या में वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण समय कम होने के चलते पूरा नहीं हो सका था।
इस निर्णय का स्वागत करते हुए ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुसलमानों की वक्फ संपत्तियों को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से दर्ज कराने के लिए बड़ा अवसर प्रदान किया है, जिसके लिए पूरा मुस्लिम समाज धन्यवाद करता है।
वसीम राईन ने सभी मुतवल्लियों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित अतिरिक्त अवधि में अपनी-अपनी वक्फ संपत्तियों का उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि समय-सीमा बढ़ने से वक्फ संपत्तियों के संरक्षण और पारदर्शिता को नया बल मिलेगा।
ये भी पढ़े :
महाठग की कुंडली खंगालने SIT ले गई देहरादून, अलग नाम से तीन पासपोर्ट, कई शहरों से बनी है उसकी ID
सोर्स : कार्यालय संवाददाता
