डिफाल्टर ले सकते हैं OTS का लाभ: रेड पोर्टल पर करा सकते हैं पंजीकरण, तैनात JE और SDO को दी गई जिम्मेदारी
लखनऊ, अमृत विचार: बिजली चोरी में पकड़े गए डिफाल्टर उपभोक्ता भी ओटीएस के माध्यम से समाधान करा सकते हैं। उनके लिए मध्यांचल वितरण निगम ने ओटीएस थेफ्ट-23 योजना शुरू की है। ऐसे उपभोक्ता रेड पोर्टल पर पंजीकरण करा लाभ ले सकते हैं। एक माह से पुराने थेफ्ट मामलों को पोर्टल पर फीड करने के लिए डिस्कॉम निदेशक वाणिज्य को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राजधानी में करीब 40 हजार उपभोक्ताओं को लेसा ने अभियान में बिजली चोरी करते पकड़ा था। इन डिफाल्टरों पर करोड़ों रुपये का राजस्व का बकाया है। डिफाल्टर उपभोक्ताओं को ढ़ृढ़ने की जिम्मेदारी सभी डिवीजनों में वर्टिकल व्यवस्था के तहत तैनात किए गए जेई और एसडीओ को दी गई है। मुख्य अभियंताओं के निर्देशन पर डिवीजन स्तर पर 2023 में बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार करा उपकेंद्र अधिकारियों को सौंपी जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार ऐशबाग चौक, अमीनाबाद, चौक, ठाकुरगंज, कानपुर रोड, आलमबाग, रेजीडेंसी, डालीगंज, खदरा, हसनगंज, महानगर, चिनहट, बीकेटी के साथ सेस प्रथम, द्वितीय और चतुर्थ के मुंशीपुलिया, इंदिरानगर और रहीमनगर डिवीजन में सर्वाधिक थेफ्ट के उपभोक्ता हैं। विभाग के इस कदम के बाद लंबित प्रकरणों के निस्तारण की प्रक्रिया के तेज होने की उम्मीद है।
डिस्कॉम प्रशासन के अनुसार पोर्टल पर पुराने मामलों की फीडिंग से उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ आसानी से मिल सकेगा। रिकॉर्ड अपडेट होने से सिस्टम की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाया जा सकेगा। आईटी सहायता के लिए मंडल स्तर और डिस्कॉम स्तर पर इनफिनिट कंपनी के कर्मचारियों को तैनात किया गया हैं।
उपभोक्ताओं और अधिकारियों को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए डिस्कॉम स्तर पर आईटी अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। इससे पोर्टल संचालन, रजिस्ट्रेशन और डेटा अपडेट की प्रक्रिया को बिना बाधा सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा। इस संबंध में मुख्य अभियंता जानकीपुरम वीपी सिंह ने कहा कि उपभोक्ता डिस्कॉम के रेड पोर्टल पर पूरे ब्योरे के साथ पंजीकरण करा योजना का फायदा उठा सकते है। अभी तक पंजीकरण न कराने वाले बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है।
ये भी पढ़े :
लखनऊ की ट्रैफिक लाइट कन्फ्यूज्ड: रोज बदल रहे यातायात के नियम, बैरिकेडिंग के इर्द-गिर्द घूमता ट्रैफिक
सोर्स : कार्यालय संवाददाता
