UP: राजस्थान से चराने निकले पशु, गांवों से गोवंश करते थे शामिल फिर मुरादाबाद के युवक को बेचा...जानिए मामला
बदायूं, अमृत विचार। सहसवान क्षेत्र में मंगलवार को पकड़े गए 3 महिलाओं समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा गया है। पशु प्रेमियों और गौरक्षकों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मौके से 36 गाय, 22 बैल, 2 बछिया और 4 बछड़े बरामद हुए थे। सभी को कोतवाली ले जाकर पूछताछ के बाद पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। वह लोग तस्करी के लिए पशुओं को ले जा रहे थे। सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सभी लोग राजस्थान के रहने वाले हैं। अपने गोवंश को चराने के लिए लगभग दो महीने पहले राजस्थान से चले थे। वह हर साल अपने गोवंशीय को लेकर उत्तर प्रदेश के गंगा किनारे बसे हुए शहरों में पशुओं को चराने के लिए आते हैं। रास्ते में पड़ने वाले गांव के लोगों के कहने पर उनके गोवंशीय और छुट्टा गोवंशों को भी अपने साथ ले लेते हैं। फिर गोवंश को मुरादाबाद के राजवीर भल्ला नाम के व्यक्ति को गोवंश बेच देते हैं। मंगलवार को उन्होंने ही उझानी क्षेत्र के जंगल मे खडे़ ट्रक में राजवीर भल्ला के ट्रक में गोवंशीय लदवा दिए थे। बाद में पता चला कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं तो वह जंगल के रास्ते शेष गोवंशीय को लेकर जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी राजस्थान के जिला भीलवाड़ा के थाना पारोली क्षेत्र के गांव भगवानपुर निवासी मंगल सिंह पुत्र हजारी व उसकी पत्नी मंजू, दीवान सिंह पुत्र हीरा सिंह व उसकी मां रेखा, लक्ष्मण उर्फ लच्छो पुत्र नक्कू, राजस्थान के जिला कोटा बुंदी के थाना डिबनाला क्षेत्र के गांव माताजी का झोपड़ा निवासी बादाम पत्नी केशव उर्फ केशू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। उनके पास से 64 गोवंश बरामद हुए। सभी को जेल भेजा गया है। सहसवान के निरीक्षक अपराध हरवीर सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों को मौके से पकड़ा था जबकि तीन लोग फरार हो गए थे। जिन्हें बहेरिया में वन विभाग के जंगल से पकड़ा है।
