Bareilly: कोडीन युक्त कफ सीरप बेचने में मेडिकल फर्म संचालक पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शहर के शास्त्री मार्केट में मेडिकल स्टोर में कोडीन युक्त कफ सीरप की भारी खेप मिलने के मामले में ड्रग विभाग ने फर्म संचालक राहुल सभरवाल के खिलाफ बुधवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जांच के दौरान कई अनियमितताएं भी उजागर हुई हैं। विभाग फर्म संचालक से पूछताछ कर रही है। मेडिकल फर्म ने मंडल में कहां-कहां सप्लाई की है इसकी भी जांच की जा रही है। हालांकि मामला 20 नवंबर में सामने आने के बाद ही मेडिकल फर्म को सील कर दिया गया था।

शासन की ओर से चलाये जा रहे कोडीन युक्त कफ सीरप की अवैध बिक्री की रोकथाम को लेकर अभियान के तहत ड्रग विभाग की टीम ने शास्त्री मार्केट स्थित मेसर्स एक्ट्रीम हेल्थ सोल्यूशन का बीते 20 नवंबर को सघन निरीक्षण किया। टीम ने फर्म संचालक से कोडीन युक्त एवं अन्य नार्कोटिक औषधियों का क्रय विक्रय अभिलेख मांगे गए। इस दौरान प्रोपराइटर ने बताया कि उसके द्वारा रेक्सले टी कोडीन युक्त कफ सीरप की कुल 62,687 बोतल की खरीद की गई है। 

इसकी कीमत लगभग 97 लाख रुपये है। प्रोपराइटर इसका कोई भी विक्रय बिल नहीं दिखा सका। इससे यह स्पष्ट हुआ है कि उसके द्वारा कफ सीरप को अवैध तरीके से अधिक धन लाभ के चलते बेचा गया है। इतना ही नहीं इस कफ सीरप को पीलीभीत और बरखेड़ा के मेसर्स सूर्या मेडिकल स्टोर को भी बेचा गया है। जांच में ऑनलाइन पेमेंट भी सूर्या मेडिकल स्टोर द्वारा किया हुआ दिखाया गया। इसके चलते मेसर्स एक्ट्रीम हेल्थ सोल्यूशन के प्रोपराइटर राहुल सभरवाल के विरुद्ध थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

गाजियाबाद से की थी खरीद, खुलेगा सिंडिकेट
ड्रग विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दवा कारोबारी ने गाजियाबाद की फर्म से कोडीन युक्त कफ सीरप को भारी मात्रा में खरीदा था, ये खरीद फरोख्त का खेल पूरे साल से जारी है। ऐसे में अब विभागीय अधिकारी पुलिस के सहयोग से इस अवैध बिक्री के सिंडिकेट तक पहुंचेंगे।

ड्रग विभाग औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर 20 नवंबर को मेसर्स एक्ट्रीम हेल्थ सोल्यूशन का निरीक्षण किया था, इस दौरान करीब 97 लाख रुपये के कोडीन युक्त कफ सीरप की बोतलें मिली थीं, जांच में अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई की गई है। अभी अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

 

संबंधित समाचार