PM Surya Ghar: सर्वाधिक सोलर इंस्टालेशन करने वाले जिले होंगे पुरस्कृत, डीएम ने समीक्षा कर जारी किये दिशा-निर्देश
लखनऊ, अमृत विचार: मुख्य सचिव एसपी गोयल ने बुधवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा, हाईराइज बिल्डिंग्स एवं सोसाइटीज में सामुदायिक सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। बैंकर्स के साथ नियमित बैठक कर उपभोक्ताओं को आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जाए। प्रति लाख कनेक्शन पर सर्वाधिक सोलर इंस्टालेशन करने वाले जिलों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों की सराहना करते हुए कहा कि विगत महीनों में सोलर रूफटॉप इंस्टालेशन को जो गति मिली है, इसे आगे भी बनाए रखा जाए। इस योजना से उपभोक्ताओं को वास्तविक रूप से बहुत अधिक लाभ हो रहा है और इसमें अपार संभावनाएं हैं, इसलिए आमजन को अधिक से अधिक प्रेरित किया जाए।
बैठक में बताया गया कि पिछले छह माह में 23 जिलों में मासिक रूफटॉप सोलर इंस्टालेशन की दर दोगुनी से अधिक हो चुकी है। मई 2025 में उत्तर प्रदेश देश में तीसरे स्थान पर था, जून में महाराष्ट्र को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा 25 जुलाई से 25 अक्टूबर तक गुजरात व महाराष्ट्र दोनों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
धीमी प्रगति वाले जिलों को किया सचेत
मुख्य सचिव ने योजना में धीमी प्रगति वाले जिलों को निर्देशित किया कि जिला सोलर इंस्टालेशन की प्रगति की समीक्षा की जाए और इसमें अपेक्षित तेजी लाई जाए। जनप्रतिनिधियों तथा व्यापारिक संगठनों की बैठक कर योजना के लाभ बताते हुए लोगों को इंस्टालेशन के लिए प्रेरित किया जाए ताकि अन्य नागरिक भी प्रोत्साहित हों।
केवल पांच जिलों में सौ से अधिक प्रकरण लंबित
रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के लंबित प्रकरणों को समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों के सतत प्रयासों से लंबित प्रकरणों में उल्लेखनीय कमी आई है। वर्तमान में केवल पांच जनपद बहराइच, महोबा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज एवं आगरा में जिला स्तरीय कमेटी के पास सौ से अधिक प्रकरण लंबित हैं।
