कानपुर के विद्यार्थियों ने किया विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण, बोले सतीश महाना- यब लोकतंत्र की मजबूती का आधार है

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधान सभा का शैक्षणिक भ्रमण करने आए विद्यार्थियों को सत्र के दौरान प्रश्नकाल, शून्यकाल, समितियों की भूमिका और कानून निर्माण की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने बताया कि विधान सभा जनता की समस्याओं और आकांक्षाओं को सरकार तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है और लोकतंत्र की मजबूती का आधार है।

विधानसभा अध्यक्ष गुरुवार को भ्रमण पर आए बीएसएस एजुकेशन सेंटर, कानपुर के छात्र–छात्राओं के एक दल के साथ संवाद कर रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, संवैधानिक मर्यादाओं और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। कहा कि देश का भविष्य विद्यार्थियों के हाथों में है, इसलिए उन्हें अध्ययन के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को भी समझना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका महाना ने सहजता से उत्तर दिया। शिक्षकों ने भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक व्यवस्था, संसदीय प्रक्रिया और विधान सभा की कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना रहा। विद्यार्थियों को विधान सभा की ऐतिहासिक परंपराओं, विधायी प्रक्रिया और लोकतंत्र में इसकी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

संबंधित समाचार