उत्तर प्रदेश में 20 दिसंबर तक घने कोहरे का प्रकोप: कई जिलों में रेड अलर्ट, यात्रा करने से बचें
लखनऊ। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर प्रदेश में 17 से 20 दिसंबर के बीच घने से अत्यंत घने कोहरे तथा शीत दिवस की स्थिति को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग ने कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट और अन्य के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी भारत और आसपास के क्षेत्रों में बने प्रति-चक्रवात (एंटी-साइक्लोन) तथा ऊपरी वायुमंडल में सक्रिय पश्चिमी जेट स्ट्रीम के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में कोहरे की तीव्रता बढ़ी है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ एके सिंह के मुताबिक निचले स्तर पर इन्वर्जन लेयर के कारण ठंडी हवा का फैलाव बना हुआ है, जिससे न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ, जबकि दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कई स्थानों पर दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री सेल्सियस कम रहा, वहीं कुछ क्षेत्रों में 8-10 डिग्री तक की गिरावट देखी गई। इसी वजह से प्रदेश के कई जिलों में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है।
आईएमडी के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक यही परिस्थितियां बने रहने की संभावना है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में कई स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग ने कहा है कि देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर सहित कई जिलों में अत्यंत घना कोहरा और शीत दिवस की आशंका अधिक है। वहीं प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फतेहपुर, कौशांबी, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ सहित अन्य जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आमजन को सुबह और रात के समय अनावश्यक यात्रा से बचने, वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करने और बुजुर्गों व बच्चों को ठंड से बचाने की सलाह दी है। प्रशासन को भी सतर्क रहने और आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
