हल्द्वानी: नुमाइश को दमकल विभाग ने आधी-अधूरी अनुमति दी, जिम्मेदारी नहीं ली

सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी। यह नुमाइश पिछले साल कोरोना की वजह से नहीं लगी थी। कोरोना का डर तो इस बार भी है लेकिन नुमाइश लग रही है और इस बार भारी भीड़ जुटने की संभावना है। नुमाइश में हर तरह के स्टॉल लगेंगे, लेकिन नुमाइश में आग से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए …

सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी। यह नुमाइश पिछले साल कोरोना की वजह से नहीं लगी थी। कोरोना का डर तो इस बार भी है लेकिन नुमाइश लग रही है और इस बार भारी भीड़ जुटने की संभावना है। नुमाइश में हर तरह के स्टॉल लगेंगे, लेकिन नुमाइश में आग से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। दमकल विभाग से भी आधी-अधूरी अनुमति ली गई, लेकिन न तो नुमाइश में कोई फायर टैंकर होगा न कोई फायर कर्मी क्योंकि इसके लिए कोई शुल्क ही जमा नहीं कराया गया है।

24 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाली इस नुमाइश के लिए दमकल विभाग से भी एनओसी लेना जरूरी है। हकीकत यह है कि
दमकल विभाग ने कार्यक्रम की इजाजत तो दे दी, लेकिन यह भी कह दिया कि आग लगने की स्थिति में सारी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। एनओसी देने से पहले दमकल विभाग ने नुमाइश वालों से कहा कि वह फायर टैंकर और फायर कर्मी दोनों ही तैनात करा देंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें शुल्क जमा करना होगा। आयोजक शुल्क जमा करने के पक्ष में नहीं थे। इसके बाद दमकल ने नुमाइश के लिए सशर्त एनओसी देते कहा कि यदि कोई हादसा होता है तो सारी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।

ताजा समाचार

मई के महीने में घूमने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों की करें सैर
हल्द्वानी: कोक स्टूडियो में पहली बार 8 मई को छाएंगे उत्तराखंडी... ओखलकांडा और बागेश्वर के सुरों से निकली 'सोनचड़ी'
छत्तीसगढ़: भिलाई में पत्थर खदान हादसे में तीन श्रमिक झुलसे, एक की हालत गंभीर
Kanpur: पढ़ाई में कमजोर बच्चों की अलग से लगेंगी कक्षाएं; शिक्षा विभाग ने राजकीय स्कूलों को जारी किया आदेश
NEET UG 2024: नीट परीक्षा में दिखी सख्ती, रक्षा सूत्र से लेकर आभूषण और बेल्ट तक छात्रों के उतरवाये
शाहजहांपुर: शराब पीने के लिए नहीं थे रुपये, चोरी कर ली बाइक...पुलिस ने दबोचा तो बोला साहब! कर दो माफ