IPL 2024, PBKS vs CSK : रविंद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन, पंजाब को मिला 168 रनों का टारगेट
धर्मशाला। आईपीएल 2024 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की धर्मशाल के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर है। सीएसके ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 167 रन बनाये। सीएसके लिए रविंद्र जडेजा ने 43 , रुतुराज गायकवाड़ ने 32 और मिचेल सेंटनर ने 30 रन का योगदान दिया। पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने तीन-तीन विकेट लिये।
Innings Break!#PBKS put up a spirited bowling performance to restrict #CSK to 167/9 🎯
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
Can they remain unbeaten against #CSK this season? 🤔
Scorecard ▶️ https://t.co/WxW3UyUZq6#TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/7fYPxklMP3
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी चेन्नई ने अब तक 10 में से 5 मुकाबले जीते हैं। दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने 10 में से 4 मैच जीत लिए हैं। सीएसके ने मुस्तफिजुर रहमान की जगह मिचेल सेंटनर को मौका दिया है।
🚨 Toss Update 🚨@PunjabKingsIPL elect to bowl first against @ChennaiIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/WxW3UyUZq6#TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/ilFcGVDc8Q
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मिचेल सैंटनर और रिचर्ड ग्लीसन।
पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें : Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां खेला जाएगा टूर्नामेंट?