पीएम मोदी ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की रखी आधारशिला

पीएम मोदी ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की रखी आधारशिला

जेवर (गौतमबुद्ध नगर)। पीएम मोदी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का शिलान्यास कर दिया है। इसी के साथ यूपी 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट (international airport) वाला पहला राज्य बन गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 2024 तक पूरा हो जाएगा। जिसका पीएम मोदी (PM Modi) ने शिलान्यास किया है। उत्तर …

जेवर (गौतमबुद्ध नगर)। पीएम मोदी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का शिलान्यास कर दिया है। इसी के साथ यूपी 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट (international airport) वाला पहला राज्य बन गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 2024 तक पूरा हो जाएगा। जिसका पीएम मोदी (PM Modi) ने शिलान्यास किया है।

इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi) और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई नेता जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास का साक्षी बने। इसके अलावा ये एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 72 किमी दूर होगा।

पढ़ें: हरदोई: जीजीआईसी इंटर कॉलेज में बालिकाओं को पुलिस ने किया जागरूक

जेवर एयरपोर्ट से चुनावी सफलता की उड़ान भरने की तैयारी में है भाजपा…

भाजपा ने उत्तर भारत की आर्थिक प्रगति के इंजन के रूप में देखे जा रहे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी विकास के नाम पर सफलता की उड़ान भरने की तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को यहां एशिया के सबसे बड़े ‘नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ (एनआईए) की आधारशिला रखेंगे। अधिक जानकारी के लिए यह भी पढ़ें..

पीएम मोदी आज करेंगे जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास

पीएम मोदी चौथे और एशिया के सबसे बड़े हवाईअड्डे की गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जेवर में आधारशिला रखेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी देते हुये प्रदेश में विकास की गति को नयी ऊंचाई पर ले जाने के लिये पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। योगी ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज विश्व के चौथे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का शिलान्यास होगा।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : पाकिस्तान में बैठकर भारतीयों को ठग रहे साइबर अपराधी
बहराइच में दबंगों के हौसले बुलंद! पहले खेत में युवक जमकर पीटा, फिर पूरे परिवार को घर में घुसकर लाठी डंडों से मारा
अमरोहा : नशे की दवा बनाने वाली फैक्ट्री को किया सील, बरामद हुआ 13 क्विंटल मादक पदार्थ
लोकसभा चुनाव 2024: छठवें चरण के मतदान हेतु नामांकन के पाचवें दिन समाजवादी पार्टी के नेताओ ने कहा - यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है !
Elvish Yadav: एल्विश यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी, ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग केस
फिर बुरे फंसे एल्विश यादव! ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस किया दर्ज