बरेली: एक साइन न होने से अटक गए 40 करोड़ रुपये के विकास कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: शहर में एक साइन न होने की वजह से 40 करोड़ रुपये के विकास कार्य अटक गए हैं। सड़क और नाली की निविदा होने के बाद भी कार्य आदेश पर मुख्य अभियंता के साइन नहीं हुए, इसके बाद आचार संहिता लग गई। ऐसे में अब जून में बारिश से काम प्रभावित हो सकते हैं।

शहर के कई वार्डों में सड़कें टूटी हैं। इसके अलावा नालियां चोक और टूटी होने की वजह से सड़क पर पानी भर जाता है। पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में काम कराने के लिए निगम को 40 करोड़ रुपये के प्रस्ताव दिए थे। इसके तहत दो सौ कार्याें के बदले में 107 टेंडर ही हो सके। एक टेंडर में कम से कम तीन फर्मों की शर्तें पूरी न होने के कारण 93 टेंडर नहीं हो सके। 

जो टेंडर हुए उसके लिए फाइनेंशियल बिड खोलने में भी काफी देरी की गई और सिर्फ 50 कामों की फाइनेंशियल बिड ही खोली गई। इसके बाद कार्यादेश जारी करने में निगम के अफसर लापरवाह हो गए। इसी दौरान आचार संहिता लग गई। इसकी वजह से सभी काम अटक गए। मुख्य अभियंता पुनीत कुमार ओझा ने बताया कि आचार संहिता लगने की वजह से कार्य प्रभावित हुए हैं। जून में कार्यादेश जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में 228 छोटे-29 बड़े नालों की होनी है सफाई, नहीं हो पाया टेंडर...दुर्गंध और मच्छरों से स्कूली बच्चे परेशान

संबंधित समाचार