ट्रेन का सफर हुआ महंगा... रेलवे ने बढ़ाया किराया, लंबी दूरी वालों की जेब पर असर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। भारतीय रेलवे ने किराए में संशोधन की घोषणा की है, जो 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी हो जाएगा। रेल मंत्रालय के मुताबित नॉन-एसी कोच वाले यात्रियों को प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की है। वहीं एसी कोच (सभी कैटेगरी) के लिए प्रति किलोमीटर 2 पैसे अतिरिक्त देने होंगे।

नई व्यवस्था के अनुसार, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा का किराया बिल्कुल वैसा ही रहेगा। लोकल ट्रेनें और मासिक सीजन टिकट भी अप्रभावित रहेंगे। लेकिन इससे अधिक दूरी पर साधारण क्लास में हर किलोमीटर के लिए 1 पैसा अतिरिक्त लगेगा।

उदाहरण से समझिए: अगर आप 500 किलोमीटर की दूरी नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन से तय करते हैं, तो टिकट पर करीब 10 रुपये ज्यादा देने पड़ सकते हैं। यह बढ़ोतरी बेहद मामूली है, लेकिन बार-बार लंबी यात्रा करने वालों को इसे महसूस जरूर होगा।

रेलवे का कहना है कि इस संशोधन से वित्तीय वर्ष में लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी, जो सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगी। अगर आप छुट्टियों या त्योहारों में ट्रेन से सफर की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अब टिकट बुकिंग से पहले नए रेट्स चेक कर लें।

संबंधित समाचार