बदायूं: लापरवाही से अब नहीं चलेगा काम, लगेगा अकुंश...चुनाव में ओपीडी पर लगातार नजर रखेगी तीसरी आंख 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: लोकसभा चुनाव में जहां जिला प्रशासन व्यस्त है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लापरवाही से काम कर रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाने को स्वास्थ्य निदेशालय ने तीसरी आंख से निगरानी बढ़ा दी है। जिला अस्पताल की ओपीडी पर स्वास्थ्य निदेशालय की नजर रहेगी। चुनाव में किसी को अवकाश नहीं दिया जाएगा और न ही जिला मुख्यालय छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।

जिला अस्पताल में लापरवाही की शिकायतें मिल रहीं हैं। कुछ कर्मचारी बिना बताये गायब रहते हैं। पूछने पर चुनाव में डयूटी करने की बात ही जाती है। इस पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य निदेशालय ने सतर्कता बढ़ा दी है। अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया है कि सभी वार्ड और इमरजेंसी में लगे कैमरे चालू रखे जाएं। जिससे अस्पताल में काम करने वालों पर नजर रखी जा सके। चुनावी मौसम है। जिसके चलते जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहनी चाहिए

यह भी पढ़ें- बदायूं: मंदिर में माथा टेक कर और चादर चढ़ाकर प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

संबंधित समाचार