UP: लापता भाइयों का मामला दोहरे हत्याकांड में बदला, छोटे भाई का भी शव बरामद
संभल/बहजोई। ननिहाल से बरात में गए लापता दो मासूम भाइयों का मामला अब दोहरे हत्याकांड में बदल गया है। 17 दिन बाद शुक्रवार को छोटे भाई कमल सिंह (10) का शव थाना धनारी क्षेत्र के गांव भकरौली स्थित तालाब से सड़ी-गली अवस्था में मिला। तालाब के पास कुत्ते को कुछ खींचते देख ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो बच्चे का शव बाहर निकल आया। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सील कर साक्ष्य जुटाए।
गांव मैथरा धर्मपुर निवासी 10 साल का कमल सिंह और उसका बड़ा भाई अमरपाल सिंह (14) 26 नवंबर को ननिहाल मझोला से बरात में शामिल होने के लिए निकले थे। रास्ते में रिश्ते के मौसेरे भाई धर्मवीर निवासी सरैरा निवासी उघैती जनपद बदायूं ने दोनों को बाइक पर बैठाने के बहाने बरात की पिकअप से उतार लिया था। इसके बाद दोनों भाई रहस्यमय तरीके से लापता हो गए और घर वापस नहीं लौटे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने धर्मवीर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था।
29 नवंबर को बड़े भाई अमरपाल का शव थाना रजपुरा क्षेत्र के गन्ने के खेत में मिला था। बड़े भाई का शव मिलने के बाद पुलिस लापता छोटे भाई को खोज रही थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अब शुक्रवार को छोटे भाई कमल का शव भी बरामद हो गया तो यह बात साफ हो गई कि अगवा करने के बाद दोनों भाइयों की बेरहमी से हत्या कर शव छुपाए गए थे। शव की हालत देखकर स्पष्ट है कि बच्चे की हत्या कई दिन पहले की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान कमल सिंह के रूप में हो चुकी है। आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। एसओजी के साथ ही पांच थानों की पुलिस समेत कुल 10 टीमें धर्मवीर की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं। इलाके में दो बच्चों की हत्या से दहशत और आक्रोश का माहौल है।
