एसआईआर :ओवरआल 99.11 प्रतिशत कार्य पूरा...33.75 लाख मतदाताओं का हुआ सत्यापन 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के सत्यापन के लिए कराए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत बरेली में ओवरआल 99.11 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया। 

जिला निर्वाचन कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार जिले के 34,05,820 मतदाताओं में से 33,75,445 मतदाताओं का सत्यापन कार्य पूरा किया जा चुका है लेकिन इसमें से 26,57,587 मतदाताओं के गणना प्रपत्र ऑनलाइन फीड किए जा चुके हैं। 78.03 प्रतिशत ईएफएस डिजिटाइज्ड हो चुका है। जिला निर्वाचन कार्यालय की रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 7,48,233 फार्म डिजिटाइज्ड नहीं हुए हैं।

 910 बीएलओ ने शत प्रतिशत कार्य पूरा किया है। सत्यापन के दौरान 1,13,693 मतदाताओं की मृत्यु होने की जानकारी सामने आई और 2,44,701 मतदाता अनुपस्थित हैं। उनके बारे में जानकारी नहीं मिल रही है। 2,87,549 मतदाता शिफ्ट हो चुके हैं, जबकि 55761 मतदाता पहले से इनरॉल्ड हो चुके हैं। अन्य कारणों से 16,154 मतदाता मिसिंग हैं।

 

संबंधित समाचार