Teachers Protest Against TET Exam: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की तैयारी पूरी- बोले शिक्षक नेता- टीईटी अनिवार्यता थोपना अव्यावहारिक और नियमावली के खिलाफ

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : टीईटी अनिवार्यता को लेकर शिक्षक आंदोलनरत हैं और दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। लखनऊ जिले के प्राथमिक शिक्षकों की तैयारी अंतिम चरण में है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से प्रदेश सहित पूरे देश के शिक्षकों की नौकरी पर संकट उत्पन्न हुआ है, जिस कारण शिक्षक दिल्ली कूच की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि सेवाभाव को नजरअंदाज कर टीईटी लागू करना विश्वासघात के समान है। इस संबंध में शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी दायर की है। शिक्षक कानूनी लड़ाई के साथ-साथ सड़क से संसद तक आंदोलन जारी रखने का संकल्पित हैं।

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले 11 दिसंबर को होने वाले धरने में लाखों शिक्षकों के शामिल होने की उम्मीद है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे ने बताया कि धरने की तैयारी पूरी हो चुकी है, जिसमें शिक्षक टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि टीईटी अनिवार्यता से देशभर के लगभग 20 लाख शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। पिछले तीन महीनों से शिक्षक विभिन्न प्रकार के आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

संबंधित समाचार