मिर्जापुर: बांहों पर काली पट्टी बांधकर दिव्यांगों ने महंगाई का किया विरोध

मिर्जापुर: बांहों पर काली पट्टी बांधकर दिव्यांगों ने महंगाई का किया विरोध

मिर्जापुर। ताज विकलांग सेवा समिति की मासिक बैठक बरिया घाट रामटेक मंदिर पर अपराहन 11 बजे से हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रबंधक बबूल अहमद ने की तथा संचालन प्रदेश मंत्री कैलाश नाथ श्रीवास्तव ने की मकबूल अहमद ने कहा कि 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांगों ने बाह पर काली पट्टी बांधकर मनाया। …

मिर्जापुर। ताज विकलांग सेवा समिति की मासिक बैठक बरिया घाट रामटेक मंदिर पर अपराहन 11 बजे से हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रबंधक बबूल अहमद ने की तथा संचालन प्रदेश मंत्री कैलाश नाथ श्रीवास्तव ने की मकबूल अहमद ने कहा कि 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांगों ने बाह पर काली पट्टी बांधकर मनाया। बाह में काली पट्टी हुए दिव्यांगों ने महंगाई का विरोध किया।

साथ ही उत्पीड़न का आरोप केंद्र व राज्य सरकार पर लगाया। वर्तमान में भीषण महंगाई पर दिव्यांगों के बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जिससे दिव्यांगों का जीव का परिजन आसानी से चल सके सरकारों ने दिव्यांगों के साथ वादा खिलाफी का काम किया है जिलाध्यक्ष गोलू अली ने कहा कि चुनाव के समय सरकार के नुमाइंदे पार्टियों के नेता दिव्यांगों के वोट पाने की हेतु दिखाई देते हैं लेकिन उसके बाद कोई सुध लेने वाला नहीं है हमेशा दिव्यांगों को उपेक्षित किया जाता है।

प्रदेश मंत्री कैलाश नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी दीवानों की दशा दिल्ली बनी हुई है न तो राजनीति में आरक्षण ना ही कोई रोजगार कोई सहायता देश के प्रधानमंत्री देश के आत्मनिर्भर की बात बराबर करते हैं परंतु दिव्यांग आत्मनिर्भर भी नहीं हो पा रहा है दिव्यांग भीख मांगने की कगार पर है उपस्थित लोग मोनू कुमार गौड़ मयंक श्रीवास्तव बच्चे लाल जीतलाल सूरज कुमार मनोज कुमार बिंद मोहम्मद अली विष्णु यादव रुद्र प्रताप शंकर लाल बिंद विजय भान गोपी प्रजापति भोला विजय गौड़ सलमान सिद्धकी राधा देवी अख्तर अली रामकिशोर मनीष सिंह गोलू अली स्मृति गुप्ता आदि लोग रहे।

यह भी पढ़ें:-मिर्जापुर: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, जानें क्या कहा?

ताजा समाचार

Kanpur Dehat: बीएसएफ ASI का शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम; 110 बटालियन से आए जवानों ने दी अंतिम सलामी
मध्यप्रदेश : चौथे चरण के चुनाव में खरगोन में सबसे कम प्रत्याशी, इंदौर में कांग्रेस का प्रत्याशी ही नहीं
Rohit Sharma Press Conference : मैंने पहले भी दूसरों की कप्तानी में खेला है, नई बात नहीं....रोहित शर्मा का छलका दर्द
कासगंज: महाविद्यालाय की लापरवाही से अधर में लटका कई छात्राओं का भविष्य, डेढ़ दर्जन छात्राएं री-एग्जाम से रह गईं वंचित
बहराइच में 22 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार
Kannauj: सपाइयों ने भाजपा समर्थक को पीटा; 51 पर रिपोर्ट दर्ज, सपा नेता बोले- जब-जब कोई अन्याय करेगा, हम विरोध करेंगे