लखीमपुर खीरी: दुधवा बाघ संरक्षण की बैठक पर कई बिंदुओं पर हुई चर्चा 

वाटरहोलों में भरवाया जाएगा पानी, बजट का अनुमोदन 

लखीमपुर खीरी: दुधवा बाघ संरक्षण की बैठक पर कई बिंदुओं पर हुई चर्चा 

पलिया कलां (लखीमपुर खीरी), अमृत विचार। दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग के पर्यटन परिसर में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर डीटीआर ललित कुमार वर्मा की अध्यक्षता में दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन कार्यकारिणी समिति की एक बैठक हुई, जिसमें कई वरिष्ठ वन अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में वाटर होलों में पानी भरने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए वन क्षेत्र के वाटर होलों में पानी भरने की व्यवस्था के लिए किशनपुर, बांके ताल, ककरहा ताल के लिए बोरिंग एवं इंजन सुविधा के लिए बजट का अनुमोदन करने, कैंटीन संचालन का सुझाव देने, शहद के उत्पादन एवं बिक्री करने, पर्यटक वाहनों की ओवर स्पीड रोकने के लिए दंडात्मक कार्रवाई का निर्धारण किया गया। आगामी पर्यटन सत्र हेतु पुराने वाहनों को हटाने व अन्य वाहनों पर जीपीएस लगवाने, नेचर गाइड व वाहन चालकों की वर्दी के निर्धारण पर विस्तार से चर्चा की गई। 

बैठक में उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व डॉ रंगाराजू टी,  प्रभागीय वन अधिकारी उत्तर खीरी /उपनिदेशक बफर जोन सौरिष सहाय,  प्रभागीय वनाधिकारी कर्तनिया घाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच बी शिव शंकर, वन्य जीव प्रतिपालक किशनपुर धर्मेंद्र द्विवेदी, वन्य जीव प्रतिपालक दुधवा महावीर सिंह, वन अधिकारी दक्षिण सोनारीपुर सोवरन लाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी पर्यटन प्रशांत कुमार प्रियदर्शी, क्षेत्रीय वन अधिकारी दुधवा रितेश पटेल, आउटरीच प्रोग्रामर विपिन सैनी आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: तमंचे के बल पर नौकर को घर से उठा ले गए हमलावर, रिपोर्ट दर्ज