हल्द्वानी: बहन को छेड़ा, विरोध पर समुदाय विशेष के युवक ने भाई को पीटा

हल्द्वानी: बहन को छेड़ा, विरोध पर समुदाय विशेष के युवक ने भाई को पीटा

हल्द्वानी, अमृत विचार। नाम बदल कर समुदाय विशेष के युवक ने मोबाइल रिचार्ज की दुकान खोली। उसने एक छात्रा का नंबर हासिल किया और उसे परेशान करने लगा। उसे छेड़ा और जब पीड़िता के भाई ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे पीट दिया। इस मामले में पीड़िता की मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। 

पीड़िता कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली बीसीए की छात्रा है। छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा, घर के पड़ोस में ही समुदाय विशेष के युवक की मोबाइल रीचार्ज की दुकान है। कुछ दिन पहले वह बेटी के साथ दुकान पर रीचार्ज कराने गई थीं।

नंबर मिलने के बाद से युवक ने बेटी को सिक्ख युवक बनकर बार-बार कॉल और व्हाट्सएप मैसेज करने शुरू कर दिए। कॉलेज आते-जाते परेशान करने लगा। बात छात्रा के भाई तक पहुंची तो वह आरोपी को समझाने पहुंच गया। जहां आरोपी ने मारपीट कर दी। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि तहरीर मिली है और जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी। 

ताजा समाचार

Auraiya: पति को छोड़कर थामा प्रेमी का दामन; अब प्रेमी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा अश्लील वीडियो, रिपोर्ट दर्ज
पत्नी के प्रेमी को जान से मारने के लिए पिकअप चालक ने रची थी साजिश
लखीमपुर खीरी: पुलिस बाइक चोरों की करती रही घेराबंदी, बुजुर्ग महिला से हो गई लूट
बदायूं:आंखों में मिर्च पाउडर डालकर करते थे लूट, गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, पांच फरार
Kannauj: सभासद ने नगर पालिका के हाइड्रा से कराई मकान की पुताई; वीडियो वायरल हुआ तो गुस्साए कारिंदे, युवक को पीटा
Kannauj: किशोरी से दुष्कर्म मामला: पुलिस को मिली नीलू व पीड़िता के बुआ की छह घंटे की कस्टडी रिमांड