Summer Makeup Tips: गर्मियों में चेहरे का रखें ऐसे ख्याल, करेंगी इस तरह मेकअप तो दिखेंगी खूबसूरत
लखनऊ। गर्मियों में हमारी स्किन बेहद नाजुक हो जाती है। इस सीजन में स्किन का ख्याल रखना काफी जरूरी है, वरना सूर्य की हानिकारक किरणें आपकी खूबसूरती बिगाड़ सकती है। जिस वजह से मौसम में पसीना और चिपचिपा होने से मेकअप भी ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाता। ऐसे में गर्मियों में आपको मेकअप करने …
लखनऊ। गर्मियों में हमारी स्किन बेहद नाजुक हो जाती है। इस सीजन में स्किन का ख्याल रखना काफी जरूरी है, वरना सूर्य की हानिकारक किरणें आपकी खूबसूरती बिगाड़ सकती है। जिस वजह से मौसम में पसीना और चिपचिपा होने से मेकअप भी ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाता। ऐसे में गर्मियों में आपको मेकअप करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपके मेकअप पर पसीने पर कोई असर न हो।
चेहरा धोएं

गर्मी के मौसम में फेसवॉश करना जरूरी है। हमेशा ऑल कंट्रोल फेसवॉश से दिन में दो बार चेहरा धोएं। इससे चेहरे की तेल और गंदगी साफ हो जाती है।
बर्फ रगड़ें

मेकअप करने से कुछ देर पहले चेहरे पर बर्फ लगाए जिससे आपका मेकअप टिका रहता है। आइस क्यूब लेकर इससे चेहरे पर गोलाई में घुमाते हुए मसाज करें। कुछ देर तक चेहरे को सूखने दें बाद में मेकअप लगाएं।
सनस्क्रीन

अगर आप मेकअप कर के धूप में निकलने वाली हैं तो मेकअप से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। हमेशा ऑयल फ्री सनस्क्रीन ही लगाएं इससे यूवी किरणों से स्किन की रक्षा भी हो जाएगी और स्किन ऑयली भी नहीं दिखेगी।
स्प्रे

गर्मियों में आपका मेकअप ज्लद खराब हो जाता है। अपने मेकअप को सही रखने के लिए आप स्प्रे का यूज़ भी कर सकती हैं। जिससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।
वाटरप्रूफ प्राइमर

इस सीजन में मेकअप का बेस वॉटरप्रूफ होना चाहिए। इसलिए वाटरप्रूफ प्राइमर लगाएं। इससे मेकअप पसीने से उतरेगा नहीं। अगर आपके पास प्राइमर नहीं है तो आप बीबी या सीसी क्रीम भी लगा सकती हैं।
पढ़ें-अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल, कहा- इन पर रोक लगनी चाहिए
