रायबरेली: खीरों में लगातार तीसरे दिन हुई अग्निकांड की घटना, फसल और जंगल हुए राख

रायबरेली: खीरों में लगातार तीसरे दिन हुई अग्निकांड की घटना, फसल और जंगल हुए राख

रायबरेली। बीते तीन दिनों से क्षेत्र में लगातार अग्निकांड की घटना हो रही है। सोमवार को भी क्षेत्र के शिवपुरी गांव में खेतों में लगे हाईटेंशन लाइन के खंभे से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। जिससे दो किसानों की तीन बीघे से अधिक फसल जलकर राख हो गई। उधर श्यामपुर …

रायबरेली। बीते तीन दिनों से क्षेत्र में लगातार अग्निकांड की घटना हो रही है। सोमवार को भी क्षेत्र के शिवपुरी गांव में खेतों में लगे हाईटेंशन लाइन के खंभे से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। जिससे दो किसानों की तीन बीघे से अधिक फसल जलकर राख हो गई। उधर श्यामपुर व सुर्जीपुर गांव में लगी आग से करीब बीस बीघे वन संपदा जलकर राख हो गई है।

विद्युत उपकेंद्र कलुवाखेड़ा क्षेत्र के गाँव शिवपुरी में सोमवार को मनोहर गौड़ के खेत में लगे बिजली के पोल में चिंगारी उठने लगी। किसान मनोहर ने बताया कि वह खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान चिंगारी गिरने लगी।देखते ही देखते खेत में कटी पड़ी फसल में गिरी चिंगारी ने भयानक आग का रूप ले लिया। जबतक वह ग्रामीणों को सूचना देता उसकी लगभग तीन बीघे की गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी।

आग की चपेट में आने से उसके खेत से सटे छोटा किसान की भी लगभग 10 विश्वा फसल जलकर नष्ट हो गयी। उधर क्षेत्र के गांव श्यामपुर व सुर्जीपुर के मध्य स्थित वन विभाग के जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई । जिससे 20 बीघा जंगल मे खड़े जंगली बबूल के पेड़ जलकर राख हो गए । जंगल के अंदर से उठते धुआं व आग की लपटें देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ।

श्यामपुर , सुरजीपुर और रूपखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग व फायर ब्रिग्रेड को सूचना देते हुए आग बुझाने का प्रयास किया । सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से लगभग एक घंटे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। जिससे गांव व खेतो में नहीं पहुंच सकी । यदि आग गांव व खेतो में पहुंच जाती तो ग्रामीणों का लाखों का नुकसान हो सकता था।

यह भी पढ़ें-बहराइच: छत से गिरकर सात साल के बच्चे की हुई मौत, परिजनों में मचा हड़कंप

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक