'भारत अपनी सीमा की एक इंच जमीन पर भी समझौता नहीं कर सकता', दिवाली पर बोले PM मोदी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भुज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत अपनी सीमा की एक इंच जमीन पर भी समझौता नहीं कर सकता और लोगों को देश की रक्षा के लिए अपनी सेना की ताकत पर विश्वास है। मोदी गुजरात के कच्छ क्षेत्र में सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे।

मोदी ने कहा, ‘‘आज भारत अपनी सीमाओं के एक इंच पर भी समझौता नहीं कर सकता। यही कारण है कि हमारी नीतियां हमारे सशस्त्र बलों के संकल्प के अनुरूप हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने सैनिकों के दृढ़ संकल्प पर भरोसा है, दुश्मनों की बातों पर नहीं।’’

मोदी ने कहा कि भारत के लोगों को लगता है कि उनका देश आपके (सैनिकों) कारण सुरक्षित है। मोदी ने सैनिकों से कहा, ‘‘जब दुनिया आपको देखती है, तो वह भारत की ताकत देखती है, लेकिन जब दुश्मन आप की ओर देखते हैं, तो उन्हें अपनी नापाक साजिशों का अंत दिखाई देता है।’

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कच्छ में सेना के जवानों के साथ दीपावली की मनाई खुशियां, खास अंदाज में आए नजर

संबंधित समाचार