नेपाल में ट्रक दुर्घटना में दो भारतीयों की मौत, कई घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

काठमांडू। नेपाल के संखुवासभा जिले में एक टिपर ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो भारतीय नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। यह घटना बुधवार को मकालू ग्रामीण नगरपालिका के फ्याक्सिंडा दोभान क्षेत्र में हुई।

मृतकों की पहचान टिपर चालक शैलेंद्र प्रताप सिंह (57) और उसके सहयोगी सारुक मोहम्मद (29) के रूप में हुई है। दोनों नेपाल में एक जलविद्युत परियोजना में कार्यरत थे। दुर्घटना में भारतीय नंबर प्लेट वाला टिपर भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में टिपर पर सवार दो अन्य मजदूर घायल भी हुए हैं, जो भारतीय नागरिक हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों का शंखुवासभा के एक सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: लेबनान पर इजरायली हवाई हमले में 31 की मौत, 27 घायल

संबंधित समाचार