Moradabad:बिजनौर में 31 और मुरादाबाद में 17 मामले पकड़े, तौल लिपिकों के लाइसेंस निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। गन्ना तौल में घटतौली किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपगन्ना आयुक्त ने बताया कि पकड़े जाने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में बिजनौर व धामपुर में अशुद्ध गन्ना तौल के 31 तथा मुरादाबाद में 17 प्रकरण सामने आए हैं। घटतौली पाए जाने पर संबंधित तौल लिपिकों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं तथा अन्य को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी चीनी मिलों को किसानों के लिए अलाव की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को उप गन्ना आयुक्त मुरादाबाद हरपाल सिंह बताया कि गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने पेराई सत्र 2025-26 के दौरान घटतौली रोकने के लिए विभाग द्वारा गन्ना तौल का दैनिक अनुश्रवण किया जा रहा है। प्रदेश की अपर मुख्य सचिव,चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास बीना कुमारी इस क्रम में चीनी मिल गेट एवं वाह्य गन्ना क्रय केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। 

त्रिवेणी चीनी मिल रानीनांगल के हौजपुरा, बालापुर, सबलपुर व खैरुल्लापुर क्रय केंद्रों, बिजनौर की चीनी मिल अफजलगढ़ के शेरपुर क्रय केंद्र तथा अवध शुगर मिल स्योहारा के बेरखेड़ा प्रथम क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कांटों की शुद्धता सही पाई गई, हालांकि तीन क्रय केंद्रों पर तैनात तौल लिपिक ईआरपी स्थानांतरण सूची के अनुरूप नहीं पाए गए, जिस पर नोटिस जारी कर कार्रवाई के लिए प्रकरण संबंधित सहायक चीनी आयुक्त को भेजा गया। उन्होंने बताया कि ठंड बढ़ने के दृष्टिगत परिक्षेत्र की सभी चीनी मिलों को किसानों के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

सभी गन्ना क्रय केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं
उप गन्ना आयुक्त ने बताया कि सभी चीनी मिलों को निर्देश दिए गए हैं कि इलेक्ट्रॉनिक वेब्रिज की शुद्धता बनाए रखी जाए। किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ अथवा अवैध कैलिब्रेशन की संभावना समाप्त करने के लिए प्रत्येक जांच के बाद कैलिब्रेशन यंत्र को सील किया जाए। वेब्रिज में केवल डाटा आउटपुट की सुविधा रहे तथा इनपुट की सुविधा न हो। साथ ही मिल गेट की भांति सभी वाह्य गन्ना क्रय केंद्रों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने बताया कि पेराई सत्र के आरंभ से ही मुरादाबाद परिक्षेत्र में निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है।

संबंधित समाचार