अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि: 25 दिसंबर को यूपी में मेगा स्वच्छता अभियान, सीएम योगी के निर्देश पर हर कोने में चलेगी सफाई की मुहिम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर प्रदेश सरकार उन्हें एक भावपूर्ण, अर्थपूर्ण और जनभागीदारी आधारित श्रद्धांजलि देने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 25 दिसंबर को पूरे प्रदेश में विशेष और व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके माध्यम से अटल जी के स्वच्छ, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

प्रदेशव्यापी इस विशेष स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी स्थानीय नगर निकायों और पंचायती राज विभाग को सौंपी गई है।

अभियान के तहत सार्वजनिक स्थल, सड़कें, बाजार, सरकारी भवन, शिक्षण संस्थान और ग्राम पंचायत परिसर विशेष रूप से चिन्हित किए गए हैं, जहां साफ-सफाई के साथ स्वच्छता जागरूकता गतिविधियां भी होंगी। अभियान का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य युवाओं और नई पीढ़ी को अटल बिहारी वाजपेई के जीवन मूल्यों से जोड़ना है।

राज्य और जिला स्तर पर होंगे विविध आयोजन

अटल जयंती शताब्दी समापन कार्यक्रम के अंतर्गत 18 से 22 दिसंबर के बीच जनपद स्तर पर निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला और कविता पाठ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं 25 दिसंबर को लखनऊ स्थित लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा।

काव्य पाठ से कवि अटल को श्रद्धांजलि

संस्कृति विभाग के तत्वावधान में 25 दिसंबर की शाम उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेता कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से अटल के कवि व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

संबंधित समाचार