ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक 

ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक 
अर्णव वार्ष्णेय

लखनऊ, अमृत विचार। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट सितंबर परीक्षा 2024 का परिणाम  कल यानी 30 अक्टूबर को जारी कर दिया था।

CA इंटरमीडिएट  की परीक्षा में  राजधानी के अर्णव वार्ष्णेय ने 358 अंकों के साथ जिले में द्वितीय रैंक व ऑल इण्डिया में 51वीं रैंक हासिल कर अपने माता पिता और शहर का नाम रोशन किया है। अर्णव के पिता संजय मोहन और मां मनीशी व्यवसाय करते हैं। बताया जा रहा है कि इस बार इस परीक्षा में कुल 5.6 प्रतिशत उम्मीदवार ही पास हुये हैं।

अर्णव वार्ष्णेय ने 12वीं तक की शिक्षा शहर के अलीगंज स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल से 2023 में पास की और अपने पहले ही प्रयास में CA Foundation व सीए इंटरमीडिएट पास करके शहर का नाम रोशन किया है। अर्णव अपनी दैनिक दिनचर्या में करीब 10 घंटे का समय पढ़ाई में लगाते हैं। उनकी इस सफलता में  ऑनलाइन क्लासेस की बड़ी भूमिका रही है।

ये भी पढ़ें- Diwali 2024: दीपोत्सव में मिट्टी के दीयों की खास अहमियत, दीया की रोशनी से घर होता है रोशन